रात को बिस्तर में आ#ग लगने से जिं#दा ज#ला व्यक्ति

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बठाहड़ में एक व्यक्ति आ#ग लगने से जिं#दा जल गया है। घटना शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे की है। इसमें बठाहड़ के रहने वाले जीवन लाल( 42) की कमरे में बिस्तर में आ#ग लगने से मौ#त हुई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। बंजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बंजार अस्पताल लाया, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। ग्राम पंचायत मशियर की प्रधान शांता देवी ने कहा कि व्यक्ति की मौत का पता सुबह लगा है। मृ#तक अपने कमरे में अकेला सोया हुआ था। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।