राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने पकड़ी देसी शराब की 125 पेटियां

Spread the love

राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला मंडी की टीम ने बीती रात विंद्रावणी के पास नाका लगाकर अवैध रूप से ले जा रही देसी शराब संतरा की 125 पेटियां पकड़ने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी कुलदीप शर्मा और वरूण शर्मा की अगुवाई में विंद्रावणी के पास बीती रात को नाका लगाया गया था। उनके साथ आबकारी अधिकारी दिनेश ठाकुर और कर्मचारी कृष्ण शर्मा व जसवंत सिंह भी मौजूद थे।इस दौरान जांच के लिए जीप नंबर (HP 23-D 9952) को जांच के लिए रोका गया तो उसमें से अवैध रूप से ले जाई जा रही देसी शराब संतरा की 125 पेटियां बरामद हुई। इसके बाद राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस मामले को आगामी जांच के लिए पंडोह पुलिस चौकी के हवाले कर दिया है। पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शराब की खेप कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है।