भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज सोमवार को ऊना में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
इस बैठक में हिमाचल कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 04 दिसम्बर 2025 को भाजपा द्वारा धर्मशाला में आयोजित किये जा रहे प्रचंड विरोध प्रदर्शन की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई।
डॉ. बिंदल ने इस अवसर पर किये गए स्वागत अभिनन्दन के लिए हृदय से आभार जताया।