राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चायल के Tourism विषय के विद्यार्थियों ने किया इंडस्ट्रियल विजिट

Spread the love

 

चायल विद्यालय के टूरिज्म विषय के विद्यार्थियों ने एकांत रिजॉर्ट का भ्रमण किया। चायल विद्यालय में वोकेशनल एजुकेशन के तहत टूरिज्म विषय पढ़ाया जा रहा है। जिसमे बच्चो को रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत विद्यार्थियों को restaurant में किस प्रकार से काम किया जाता है, उसका व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए एकांत रिजॉर्ट ले के जाया गया।

वोकेशनल कोर्सेज सभी सरकारी विद्यालयों में बिना शुल्क के पढ़ाए जा रहे है । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चायल के टूरिज्म के 46 विद्यार्थियों ने, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कुफरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। जिसमे विद्यार्थियों ने जाना होटल के विभिन्न विभागों को नजदीकी से जाना।IHM k principal Mr. Mukul dimri और उनकी पूरी टीम ने विद्यार्थियों को अच्छे से हर एक विभाग के बारे में बताया और टूरिज्म में रोजगार के क्या स्कोप है इसके बारे में भी बताया।