राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेडघाट के बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है, जिसका कारण है इस पाठशाला से अध्यापको को प्रतिन्यूक्ति पर दूसरे स्कूलो मे भेजा जा रहा है, कुछ इस तरह का मामला सामने आया है, जब इस स्कूल के अंग्रेजी के प्रवकता अनिल शर्मा को शिमला के बालूगंज मे भेजा गया, जब इस बावत स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य शिक्षा विभाग के निदेशक से शिमला मेमिले तो उन्होंने आश्वाशन दिया दिया की शीघ्र ही आपके स्कूल मे प्रवक्ता भेज दिया जायगा परन्तु आज दो महीने बीत जाने के बाद भी किसी को उनकी जगह पर नहीं भेजा गया है, जबकि बालूगंज स्कूल मे पहले से ही अंग्रेजी विषय का प्रवक्ता मौजूद है!
बावजूद इसके शिक्षा विभाग ने अब इस स्कूल से डी पी प्रताप सिंह को प्रतिनिऊक्ति पर शिमला जिले के तायली मे भेजने के आदेश जारी कर दिए है!