रविवार को राजगढ़ के निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन…..

Spread the love

रविवार को राजगढ़ के निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | राजगढ़ संगत के सयोंजक भोला नाथ साहनी ने  बताया कि  निरंकारी सतगुरु माँ सुदीक्षा जी के आदेशानुसार संत निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी राजगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया  गया | रक्तदान शिविर के शुभारंभ के अवसर पर  तहसीलदार राजगढ़ कपिल तोमर ने बतौर मुख्यातिथि शामिल होते हुए कहा कि  रक्तदान महादान होता है और हम सभी को रक्तदान करना चाहिए | उन्होंने कहा  कि  निरंकारी मिशन के बाबा हरदेव सिंह महाराज ने यह नारा दिया था कि  हमे  खून नालियों में नहीं बहाना चाहिय   बल्कि किसी जरूरत मंद इन्सान की नाड़ियों में बहना चाहिए ताकि उसे नया जीवनदान मिल सके ।

आज उनकी प्रेरणा से  देश व् विदेशो में निरंकारी मिशन द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जाता है और लाखो लोग इस महादान में भाग लेकर मानवता की सेवा में अपना योगदान दे रहे है   | उन्होंने निरंकारी मिशन  की इस मुहीम की जम कर सराहना की और अपनी पत्नी सहित स्वयम भी रक्तदान किया  | राजगढ़ संगत के सयोजक भोला नाथ सहनी ने बताया कि  राजगढ़ में रविवार को 39 महिलाओ व् 178 पुरुषो सहित कुल 217  रक्तदाताओं ने रक्तदान  किया । इस अवसर पर  नाहन मेडिकल कालेज से डॉ निशि जसवाल व् आईजीएमसीशिमला  से साहिल शर्मा ने भाग लिया | नवदीप साहनी ने  मेडिकल कालेज नाहन व् शिमला की टीम सहित सभी रक्तदाताओ का आभार प्रकट किया |