रक्कड़ : जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत….

Spread the love

 पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौली की 32 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाने से अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।  मिली जानकारी ने अनुसार महिला की तबीयत बिगड़ने पर महिला के परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया। टांडा में ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक की मां ने बताया कि मृतक का पति सास व ससुर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।मृतक की मां ने बताया कि उसकी बेटी ने अपने पति, सास व ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया है। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि पुलिस केस दर्ज कर के मामले की छानबीन कर रही है। मृतक की मां के बयान के ऊपर पुलिस ने कारवाई करते हुए उक्त महिला के पति, सास व ससुर को हिरासत में ले लिया है।