मोहाली के सैक्टर 82 सथित शिवा प्लाइवुड में भयंकर आग लग गई है,जिससे लाखो रुपए का सामान कुछ मिनटों में राख हो गया। आग सुबह 3 बजे के करीब लगी बताई जा रही है, सैक्टर में गुजर रहे एक गोपाल नाम के व्यक्ति ने घटना की सूचना मोहाली फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया भेजी गई,इसके बाद 3 फायर टैंडर चंडीगढ से मगवाये गए,पांच फायर टैंडर से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शो रूम के पीछे शराब की फैक्टरी थी, यदि जरा सी भी देर हो जाती तो बड़ा जानी माली नुकसान हो सकता था। आग की सूचना मिलने पर शिवा प्लाइवुड के मालिक अंकित बंसल पंचकूला से मोहाली पहुंचे, लेकिन तब तक पूरा समान जल कर राख हो चुका था।
फायर ऑफिसर जसविंदर ने बताया की अभी आग के कारणों का पता नहीं चला है,लेकिन आग का कारण शर्ट सर्किट हो सकता है,जो जाँच के बाद बाद पता चलेगा। आग से जनि नुकसान से बचाव हो गया हो गया है, बल्कि शो रूम के साथ शराब स्टोर को बचाने के लिए उसे खाली करवाया गया, बल्कि एक फायर टैंडर वहीं लगाया गया,औरआग फैलने से रोका गया।