मुस्लिम समुदाय सोलन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उपायुक्त सोलन से भेंट की और प्रदेश में हाल ही में आई बाढ़ व भारी वर्षा से उत्पन्न आपदा के मद्देनज़र मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग स्वरूप ₹51,000 (इक्यावन हजार रुपये मात्र) का चेक सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग प्रदेशवासियों के प्रति समुदाय की एकजुटता और सहानुभूति का प्रतीक है। उपायुक्त सोलन ने इस सहयोग के लिए मुस्लिम समुदाय का आभार जताया और कहा कि इस प्रकार का सहयोग आपदा पीड़ितों के पुनर्वास में सहायक सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री राहत कोष में यह योगदान समाज की सहभागिता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।