हिमाचल में बिलासपुर कोर्ट के समीप हुए गोलीकांड को लेकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मुझे और मेरे बेटे को भाजपा बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ था। लेकिन पुलिस इसमें संलिप्त आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सदर विधायक त्रिलोक जमवाल चिट्टा माफियों को सरगना दे रहे है।
—-—
उनका आरोप है कि यह पूरी साजिश सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल के इशारे पर हो रही है। उन्होंने ऐलान किया है कि यदि कल 11 बजे तक विधायक त्रिलोक जम्वाल को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो 12 बजे से उग्र आंदोलन शुरू होगा। बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मांग की है कि इस सारे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि इस पूरे षडय़ंत्र का पर्दाफाश हो सके।