मुखबिर की सूचना पर परवानू पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया पिटूं

Spread the love

परवानू पुलिस टीम को चिट्टा मुखबिर से सूचना मिली कि अनिल उर्फ पिंटू न0 4 परवानू में अनिल कुमार उर्फ पिंटू चिट्टा चिट्टा/हेरोईन बेचने का अवैध धंधा करता है यही नहीं मुखबिर ने कहा कि अगर उसके रिहाईशी मकान की तलाशी ली जाये तो भारी मात्रा में चिट्टा/हेरोईन बरामद हो सकता है । जिस पर पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई जिसमे एसआई अनूप, एसआई जागीर सिंह, कॉन्स्टेबल अनुराधा, कांस्टेबल विकास भट्ट कि बनाई। टीम ने  अनिल कुमार @ पिटूं के रिहाईशी मकान पर रेड की और कमरे से एक प्लास्टिक पुडिया व एक Digital Weighing Machine ब्रामद की । जैसे ही पुलिस ने प्लास्टिक पुड़िया को खोलकर चैक किया तो उसके अंदर 22.24 ग्राम चिट्टा/स्मैक पाया गया । पुलिस ने धारा 21 ND&PS ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार किया।

लेकिन जैसे ही जाँच पड़ताल आगे बड़ी तो पीटीए चला कि अनिल चिट्टा की खेप अंबाला से एक महिला स्मगलर से लेकर आता था। करीब 1 साल ये सिलसिला चला हुआ था और एक दो बार नहीं बल्कि करीब 40/50 बार ये उससे चिट्टा लेकर आया था। यही नहीं वो इसे आगे स्थानीय युवाओं को इसे बेचने लग गया था। आरोपी एक बार में क़रीब 50 ग्राम तक चिट्टा लाता था ।इस चिट्टा की सप्लायर को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई जिसने अंबाला जाकर आरोपी महिला स्मगलर के ठिकाने का पता लगाके दबिश दी और आरोपी आरती निवासी देहा कॉलोनी अंबाला उम्र 28 वर्ष को अंबाला से गिरफ़्तार करके परवानू थाना में ले आये हैं। सोलन पुलिस द्वारा पिछले लगभग एक महीने में अभी तक बाहरी राज्यों के 13 सप्लायरों जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें दो नाइजीरियन मूल के अफ़्रीकी आरोपी भी शामिल है।