मुंबई से आए एअर इंडिया के विमान को मिली बम की धमकी

Spread the love

22 अगस्त को मुंबई से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. इसके तुरंत बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. एयर इंडिया की फ्लाइट करीब 8 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड हुई. इसके बाद उसे आइसोलेशन बे में रखा गया. जहां तिरुवनंतपुरम में 135 यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक AI 657 (BOM-TRV) 22 अगस्त को 7:30 बजे बम की धमकी की सूचना दी. 07:36 पर टीआरवी हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया. फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से उतारा गया, जिसके बाद विमान को आइसोलेशन बे में पार्क किया गया. राहत की बात ये रही कि फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी के हताहत होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है. हवाईअड्डे का संचालन फिलहाल शांत है.

पायलट ने दी जानकारी

विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विमान में 135 यात्री सवार हैं. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि बम कि धमकी किसने दी और कैसे दी है.