सोलन. माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया की 8 हजार मीटर से ऊंचाई वाली पांच चोटियों की सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के बाद हिमाचल के बेटी बलजीत कौर घर लौट आई हैं. सोलन की बलजीत कौर सोमवार को अपने शहर पहुंची और उनका भव्य स्वागत किया गया. खुली जिप्सी में ओल्ड डीसी ऑफिस से लेकर ओल्ड बस स्टैंड तक रैली की शक्ल में बलजीत कौर ने सोलन वासियों का अभिवादन स्वीकार किया.
बलजीत कौर ने कहा कि कभी भी किसी भी मुकाम को पाने के लिए हार नहीं माननी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज उन सब लोगों की मेहनत रंग लाई है, जिन्होंने उनका साथ माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ने में दिया था. बलजीत ने युवाओं को संदेश दिया है कि वह कभी भी हार ना मानें और अपने लक्ष्य को ना छोड़ें.
बलजीत कौर पहली भारतीय हैं, जिन्होंने 30 दिन में 8000 मीटर से ज्यादा उंचाई की 5 चोटियों पर चढ़ाई की. वह पुमोरी और धौलागिरी चोटी पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही हैं. बलजीत कौर सोलन के कुनियार की रहने वाली हैं और उनके पिता बस चालक रहे हैं.