दाड़लाघाट पुलिस ने मिठाई की दुकान से अवैध शराब बरामद करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मांगू बाजार में चाय व मिठाई की दुकान चलाने वाला दुकानदार देसी व अंग्रेजी शराब का अवैध धंधा करता है।सूचना के आधार पर रविवार को दाड़लाघाट थाना की एक टीम मांगू रवाना हुई। इस दौरान दुकान की रेड के दौरान 49 वर्षीय बृज लाल पुत्र देवी राम निवासी गांव मांगू, तहसील अर्की के कब्जे से 21 पेटी देसी मार्का संतरा नं. 1 फॉर सेल इन एचपी बरामद हुई। इसमें 6 बोतलें खुली गत्ता पेटी भी थी। यानि कुल 258 बोतलें बरामद हुई। पूछे जाने पर बृज लाल शराब के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं पेश कर पाया।दाड़लाघाट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(A) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। जांच के दौरान ये भी पाया गया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी दाड़लाघाट में शराब तस्करी व मारपीट का एक-एक मामला दर्ज है।