एक महिला को अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देना महंगा पड़ा। जानकारी के अनुसार महिला अपने परिवार के साथ अपने बीमार भाई को एमआरआई करवाने के लिए सोलन के कोटलानाला स्थित अस्पताल आई थीं। इस दौरान जब वह अपने परिजनों के साथ गाड़ी में अस्पताल जा रही थी, तभी एक अनजान व्यक्ति ने गाड़ी को हाथ देकर रुकवाया और कहा कि उसे अस्पताल तक जाना है। महिला ने उसे गाड़ी में बैठा लिया और अस्पताल पार्किंग तक छोड़ दिया। लेकिन उतरते समय युवक ने चालाकी से उनका पर्स चुरा लिया। महिला के पर्स में सोने-चांदी के कीमती गहने और 5 हजार नकदी थी।घटना के सम्बन्ध में शिमला के झाकड़ी निवासी धनकुमारी ने सोलन थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम (26), पुत्र कली राम, निवासी गांव घरयाच, तहसील अर्की, जिला सोलन को तार फैक्ट्री, सपरून से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चुराए गए गहने और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है। चोरी हुए सामान की कुल कीमत 2 लाख 55 हजार आंकी गई। शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अजनबियों को वाहन में लिफ्ट देने से पहले सावधानी बरतने की अपील की है।