महाधिवक्ता अनूप रतन जी के पिता एडवोकेट जगदीश रतन जी के निधन पर जिला सोलन विधि विभाग ने जताया शोक

Spread the love

जिला कांग्रेस सोलन विधि प्रकोष्ठ ने हिमाचल प्रदेश के महाअधिवक्ता अनूप रतन के पिता अधिवक्ता जगदीश रतन निधन पर के हिमाचल प्रदेश उच्च न्यालय में उप महाधिवक्ता रोहित शर्मा, अध्यक्ष अधिवक्ता गगन चौहान मदन कश्यप, सुभाष वर्माणी,वीरेंद्र ठाकुर, नील ठाकुर ,ललित शर्मा, पवित गर्ग
दलबीर सिंह रजत सहोत्रा, गौरव ठाकुर, अनिल भगनाल, जितेंद्र सोढ़ी सोकरीत कश्यप अनिरुद्ध शर्मा ने शोक व्यक्त किया है व शोकाकुल परिवार के प्रति
सहानुभूति व संवेदना व्यक्त की व इस दुख से उभरने के लिए ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें।