मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल के लिए 12 ऑब्जर्वर नियुक्त किए

Spread the love

 मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल के लिए 12 ऑब्जर्वर नियुक्त किए: संगठन सृजन अभियान के तहत तैनाती; जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को सिफारिश करेंगे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने संगठन सृजन अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश में डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी (DCC) अध्यक्ष के चयन के लिए 12 ऑब्जर्वर नियुक्त किए है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों पर महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आज (सोमवार) देर शाम आदेश जारी कर दिए हैं।

इन आदेशों के तहत विकार रसोल वाणी, शक्ति सिंह गोहिल, राजेश ठाकुर, कुलदीप इंदोरा, सुखदेव भगत, संजना जाटव, जितेंद्र बघेल, बीपी सिंह, गीता भुक्कल, हीना कावरे, सुखदेव पांसे और ज्योति रौतेला को हिमाचल का ऑब्जर्वर बनाया गया है।

जिलों का दौरा करेंगे ऑब्जर्वर

अब दूसरे प्रदेश के ये कांग्रेस नेता हिमाचल के अलग अलग जिलों में जाकर पार्टी नेताओं से बात करेंगे और अपनी रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को देंगे। इनकी रिपोर्ट के आधार पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी।