मर्ज हुए 65 मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को नए स्टेशन हुए अलॉट

Spread the love

 हिमाचल के सरकारी स्कूलों में हाल ही में कम संख्या वाले 65 मिडिल स्कूलों में टीजीटी शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में ट्रांसफर कर दिया गया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।इन आदेशों के मुताबिक यह सभी टीजीटी अब दूसरे स्कूल जहां पर काम एनरोलमेंट वाले बच्चों को मर्ज किया गया है वहां पर सेवाएं देंगे। पिछले दिनों ही प्रदेश सरकार ने 400 से अधिक स्कूलों को कम एनरोलमेंट के चलते बंद किया है। इसमें सबसे बड़ा मुद्दा यह था कि अब यहां का स्टाफ कहां शिफ्ट होगा।मर्ज करने के बाद अब सरकार ने मिडिल स्कूलों के लिए यह पहला ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिया है। इन सभी ट्रांसफर हुए टीजीटी शिक्षकों को नए स्टेशनों में अब जॉइनिंग देनी होगी। इसमें काफी स्कूल ऐसे हैं, जहां पर बच्चों की संख्या जीरो थी या स्कूल में बच्चे 5 से कम थे। इसके बाद अब प्राइमरी स्कूल और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बंद हुए स्कूलों के स्टाफ को भी दूसरे स्टेशनों में नियुक्ति दी जाएगी।