सोलन जिला में मर्चैंट नेवी में नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस बाबत शिकायत पीड़ित के पिता ने धर्मपुर थाना में दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुशील कुमार निवासी धर्मपुर ने बताया कि उसका बेटा मर्चैंट नेवी में नौकरी पाने के लिए आरपीएसएल कंपनी से संपर्क करने पर बी. अशोक नामक व्यक्ति के संपर्क में आया था, जो पहले से ही मर्चैंट नेवी में नौकरी करता है। उसने इसके बेटे को विश्वास दिलाया कि वह आरपीएसएल एजैंसी के माध्यम से अर्थ ओशन शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड में उसे नौकरी दिलवा देगा। इसके लिए बेटे का सीडीसी और पासपोर्ट कुरियर के माध्यम से नॉर्थ लेक नैविगेशन मरीन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ठाणे मुंबई को देने के लिए कहा गया था।
1 जुलाई, 2024 को बेटे को वीजा जो केवल 96 घंटे के लिए था, जारी किया गया था तथा कंपनी शैल्टर मरीन सर्विस एफजेडसी शारजाह यूएई के अनुबंध की एक प्रति व एक और वीजा भी जारी किया गया था जो बाद में फर्जी निकला। उपरोक्त कागजात प्राप्त होने पर इसका बेटा 9 जुलाई, 2024 को दुबई चला गया। वहां पहुंचने पर शैल्टर मरीन सर्विस के किसी भी प्रतिनिधि द्वारा इसके बेटे से संपर्क नहीं किया गया, जिस पर इसने सौरभ त्रिपाठी और बी. अशोक से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इसका फोन उठाना बंद कर दिया। दोनों व्यक्तियों ने धोखाधड़ी की है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।