मनाली विंटर कार्निवल में ग.ला रेत कर म.र्ड.र:आरोपी मौके पर फरार

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के मनाली में विंटर कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मनुरंगशाला में चल रहे कार्यक्रम के दौरान दर्शक दीर्घा में 20 वर्षीय युवक दक्ष की गर्दन पर चाकू से वार किए गए। आरोपी मौके से फरार हो गया और उसका अभी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।सूचना के अनुसार, जब सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे, उस दौरान वशिष्ट के रहने वाले युवक पर किसी ने चाकू से जानलेवा हमला किया। इससे वह जमीन पर गिर गया। खूनसे लतपथ शरीर देखकर मौके पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों में
भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दक्ष को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।मृतक के परिजनों में आक्रोशइस घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों में आक्रोश है परिजनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर शव नहीं लेने और मनाली के माल रोड पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इसके बाद आधी रात तक के बाहर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार कर रहे हैं। मृतक युवक के चाचा श्याम लाल ने चेतावनी दी है कि यदि सुबह तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे मृतक का शव रामबाग चौक पर रखकर प्रदर्शन करेंगे। पूरा गांव विंटर कार्निवल का विरोध करेगा। CCTV से आरोपी तक पहुंचने के प्रयास में जुटी पुलिस DSP केडी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमें CCTV फुटेज के आधार पर शहर के विभिन्न हिस्सों में आरोपी की तलाश कर रही हैं। थाना प्रभारी मुनीश शर्मा ने मौके पर आश्वासन दिया कि दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि मनाली में चार दिन से विंटर कार्निवल चल रहा है। देशभर से टूरिस्ट इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में विंटर कार्निवल में हत्या की इस घटना ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।