मनाली-कुल्लू वामतट मार्ग पर झाड़ग पुल के समीप एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। युवती के चेहरे पर गंभीर घाव पाए गए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी जंगली जानवर ने उसके चेहरे को नोच दिया है। हालांकि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने पुष्टि की कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और युवती की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।