मनाली में बड़ा हादसा: धू-धू कर जला कॉटेज, पर्यटकों में मची अफरा-तफरी

Spread the love

वीकेंड मनाने मनाली पहुंचे पर्यटकों के लिए रविवार का दिन दहशत भरा रहा। मनाली से कुछ ही दूरी पर स्थित शूरू में दोपहर के वक्त एक निजी पर्यटक कॉटेज में भीषण आग लग गई, जिसके कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पर्यटकों में मची भगदड़

वीकेंड होने के कारण पर्यटन नगरी मनाली इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ से गुलज़ार है। आग लगने की घटना से आसपास के कॉटेज और होटलों में ठहरे पर्यटक सहम गए और जान बचाने के लिए तुरंत बाहर की ओर भागे। धुएं और आग की लपटों ने लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया, और आनन-फानन में कई पर्यटक सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े।

दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मनाली शहर से लगभग चार किलोमीटर दूर शूरू गांव में हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर भागे। मनाली से अग्निशमन विभाग की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, टीम के पहुंचने तक आग पूरी तरह से कॉटेज को अपनी चपेट में ले चुकी थी। दमकल विभाग के कर्मचारी, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से, आग पर काबू पाने की मशक्कत में जुटे हुए हैं।

केवल चौकीदार था कॉटेज में मौजूद

अग्निशमन विभाग मनाली के प्रभारी शरणपत ने पुष्टि की है कि राहत की बात यह रही कि आगजनी के समय कॉटेज में मालिक का परिवार मौजूद नहीं था। उस वक्त सिर्फ चौकीदार ही वहां पर था। इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। विभाग की प्राथमिकता जल्द से जल्द आग पर पूरी तरह काबू पाना है।