जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पुलगा में तीन पर्यटक रास्ता भटक गए हैं। पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए टीम गई है। तीनों पर्यटक शनिवार शाम को बरशैणी के पुलगा की तरफ रास्ता भटक गए थे। पुलिस को इन तीनों पर्यटकों के रास्ता भटकने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद मणिकर्ण चौकी से चार सदस्य टीम पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए गई। हालांकि रास्ता भटकने वाले सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस टीम पर्यटकों को वापिस लेकर अभी तक मणिकर्ण नहीं पहुंच पाई है। बिना गाइड ट्रैकिंग पर निकलने से इस तरह के हादसे पेश आ रहे हैं। इससे पहले भी मणिकर्ण घाटी में इस तरह के हादसे पेश आ चुके हैं। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पर्यटक बिना गाइड अकेले पहाड़ों का रूख न करें।