कोरोना काल में मणिकर्ण से अमृतसर रूट पर दौड़ने वाली मणिकर्ण-अमृतसर बस सुविधा एक बार फिर से शुरू होने वाली है। जिससे लोगों को बेहतर सुविधा मिलने वाली है। हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो बिलासपुर ने कोरोना काल से बंद पड़ी मणिकर्ण से अमृतसर रूट पर बस सुविधा को शुरू कर दिया है। यह बस पुरानी समय सारिणी के अनुसार ही अपने रूट पर चलेगी।
अधिकारियों के अनुसार यह बस मणिकर्ण से अमृतसर के लिए शाम को 4:10 मिनट पर रवाना होगी। इसके बाद यह बस भुंतर बस अड्डे पर थोड़ी देर के लिए ठहरेगी और वहां से शाम 5:25 मिनट पर रवाना होगी। इसके बाद यह बस औट से शाम 6:15 मिनट पर रवाना होगी। मंडी से यह बस 7:40 मिनट पर रवाना होगी और सुंदरनगर पहुंचेगी। सुंदरनगर 8:15 मिनट पर रवाना होने के बाद 10:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। सुबह 5 बजे अमृतसर पहुंचेगी और वहां पर चालक विश्राम कर सकेंगे।
इसके बाद यह बस शाम 7 बजे अमृतसर से मणिकर्ण के लिए रवाना होगी और सुबह 9:15 पर जालंधर व बिलासपुर सुबह 2 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह शाम को 6:30 बजे भुंतर से रवाना होगी और सुबह 8 बजे के करीब मणिकर्ण पहुंचेगी।