सिरमौर जिला के कालाअंब थाना क्षेत्र में मंदिर परिसर में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई नकदी और चांदी के छतर भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई को तुषार चौहान पुत्र चंचल कुमार निवासी गांव जामानवाला, नाहन ने थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे दो अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की, मंदिर से चांदी के छतर, नकद राशि और स्टोर रूम के ताले तोड़कर अन्य सामान चोरी कर लिया।
शिकायत के आधार पर थाना कालाअंब में मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विशेष जांच अभियान शुरू किया। खुफिया सूचना, साइबर ट्रेसिंग और CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ के लिए रणनीति तैयार की गई।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले आरोपी की पहचान समीर अली (25) पुत्र इस्तकार अली, निवासी गांव व डाकघर बापा, यमुनानगर (हरियाणा) व दूसरा आरोपी तालीम (27) उर्फ गोलू, निवासी मोगीनंद के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ के दौरान चोरी गई नकदी और चांदी के छतर बरामद कर लिए हैं। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।