भूकंप से हिला हिमाचल सहित उत्तर भारत , ये थी तीव्रता…

Spread the love

हिमाचल सहित उत्तर भारत में मंगलवार दोपहर 2ः50 बजे भूंकप (Earthquake) के हलके झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है। इसका केंद्र नेपाल में जमीन में 5 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप के झटकों से जानी व माली नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए।

भूकंप की तीव्रता: 6.2, समय: 14ः51ः04 आईएसटी और लंबाई : 81.23, गहराई: 5 किलोमीटर, स्थान : नेपाल। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप से जुड़ी जानकारी एक्स पर शेयर की है।