
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार रात को हुई भारी बारिश ने कहर बरपाया है। मंगलवार रात को राजधानी शिमला में 57.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा ततापानी में 54.0, मंडी 48.4, सरकाघाट 48.4 और नयनादेवी में 36.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में 100 से अधिक सड़कों पर आवाजाही बाधित है। कई बिजली ट्रांसफार्मर व पेयजल परियोजनाएं भी ठप हैं। शिमला के ठियोग की टिक्कर पंचायत के ठाणकू गांव में भूस्खलन से तीन मकान तबाह हो गए हैं, जबकि गांव के अन्य घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है।