भारी बर्फबारी के बाद भी ऊपरी क्षेत्र में विद्युत बोर्ड बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने में हुआ है सफल। रामपुर वृत के तहत किन्नौर ज़िला , लाहुल स्पिति का स्पिति क्षेत्र, शिमला ज़िला का रामपुर और कुमार सैन एवम कुल्लू का आनी निरमण्ड क्षेत्र कुल 1755 ट्रासफार्मर है स्थापित। इन मे से केवल 3 ट्रांसफार्मर ही है आउट आप ऑर्डर। विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इस के लिए विभाग ने की है सभी तैयारियां। विद्युत बोर्ड के कर्मचारी माइनस 25 डिग्री तक तापमान में काम कर विद्युत आपूर्ति सामान्य रखने का कर रहे हैं लगातार प्रयास।