सोलन में इन दिनो पानी की समस्यां विक्राल रूप ले चुकी है। एक एक स्पताह बाद लोगो को पेयजल की आपूर्ती हो रहीं है। जिस से जलसंकट गहरा गया है। इसको लेकर भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डा राजेश कशयप ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए इसका त्वरित समाधान करने की मांग की है। अन्यथा उग्र आंदोलन भाजपा द्वारा किया जायेगा । उन्होंने कहा कि अस्पतालों की सुविधाए नगन्य है स्वास्थ्य मंत्री सोलन से ही फिर भी जिला के अस्पतालों में लोगो को सुविधाए नहीं मिल रही है वहीं बरसात से कई सडके बंद पडी है वह भी किसानो के लिए समस्यां बनीं हुई है उन्होंने सभी समस्याआंे के सामाधान की मांग की है।
भाजपा कार्यकारणी सदस्य एंव पूर्व भाजपा प्रत्याशी डा राजेश कष्यप ने बताया कि सोलन में पानी , अस्पताल व सडको की समस्यां है। उन्होंने कहा कि यदि पानी सहित इन सभी समस्याआंे का निराकरण ना किया गया तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी ।