भाजपा कार्यकाल में नशे का व्यापार करने वाले लोगों को संरक्षण मिला है,यह बात आज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिवकुमार ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जब सोलन जिला चिट्टे का अड्डा बना हुआ था उसे समय भाजपा के लोग कुछ भी नहीं कह रहे थे लेकिन आज कांग्रेस राज में ऐसे लोगों पर नकेल कसी जा रही है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से कल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा का बयान प्रेस वार्ता के दौरान आया है उससे लगता है कि भाजपा चिट्टा तस्करों के बचाव में उतरी है।
शिवकुमार ने कहा कि भाजपा को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए कि वह इस तरह का बयान क्यों दे रही है,उन्होंने कहा कि पुलिस हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करों पर नकेल कसने के लिए बेहतर कार्य कर रही है और भाजपा को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि भाजपा को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह नशा तस्करी के खिलाफ है या फिर उनके साथ है। वहीं उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में भी किसानों के हाथों में निराशा ही हाथ लगी है आज एक बार फिर किसान अपनी मांगो को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और केंद्र सरकार अभी भी चुप्पी साधे बैठी है इस बार के बजट में भी किसानों को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार उनके हित में फैसला लेगी लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर पाई है।
वहीं इस दौरान जोगिन्द्रा बैंक के चैयरमैन मुकेश शर्मा ने कहा कि केंद्र से आकर भाजपा नेता यह दावा कर रहे हैं कि आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश को राहत राशि प्रदान की गई है लेकिन सिर्फ बयानों में ही इस बात को रखा जा रहा है हिमाचल प्रदेश को दी जानी वाली राहत राशि अभी तक प्रदेश को नही मिल पाई है,लेकिन बावजूद इसके सुक्खू सरकार ने अपना राहत पैकेज जारी किया है,और प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।