भाई को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेज फंदे पर लटक गया 26 वर्षीय युवक

Spread the love

पर्यटन नगरी मनाली में आत्महत्या का मामला सामने आया है। जिस शख्स द्वारा यह खौफनाक कदम उठाया गया है वह उत्तर प्रदेश के नोएडा से पर्यटन नगरी मनाली में घूमने के लिए आया था। यहां युवक एक निजी होटल में ठहरा हुआ था और उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसके आधार पर कार्यवाही अमल में लाई गई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय तनुज पुत्र दिविजेंद्र निवासी सी-48, सेक्टर-72 नोएडा का रहने वाला था और मनाली घूमने आया था। यहां उक्त पर्यटक ने सिमसा में एक निजी होटल का कमरा किराए पर लिया। युवक द्वारा आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप पर अपने भाई को सुसाइड नोट मैसेज किया गया।

  

मृतक ने सुसाइड नोट लिखा कि वह कई दिनों से आत्महत्या की योजना बना रहा था। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। जिसके बाद वह फंदे पर झूल गया। वहीँ, होटल स्टाफ ने जब युवक के रूम में जाकर देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि युवक फंदे से लटका हुआ था जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई।