ब्रेक तो हम ही करेंगे….बने रहेंगे मेयर व डिप्टी-मेयर धरातल पर आने से पहले ही गिरा मेयर-डिप्टी मेयर को लाया गया अविश्वास पत्र

Spread the love

13 अक्तूबर को लाया गया मेयर-डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास पत्र धरातल पर आने से पहले ही गिर गया है। इससे पहले वोटिंग होती उससे पहले ही नियमों का हवाला देते हुए जिलाधीश ने इसे रद्ध कर दिया गया है। नियमों के मुताबिक इसमे 12 लोगों के अविश्वास पत्र पर हस्ताक्षर होने थे लेकिन इसमे 11 पार्षदों के ही हस्ताक्षर थे। इसलिए मुनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट के तहत इसे निरस्त कर दिया गया है।