शुक्रवार को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म हुकुस-बुकुस में सोलन के अभिषेक गर्ग भी नजर आएंगे। अभिषेक इससे पहले कई धारावाहिक और कमर्शियल एड में नजर आ चुका है, लेकिन उनकी यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। बता दें कि अभिषेक गर्ग हिमाचल के सोलन जिला की अर्की तहसील के छोटे से गांव हरसंग धार का रहने वाला है। अभिषेक के पिता प्रेम चंद शर्मा और माता कांता देवी समेत परिजनों में फिल्म को लेकर उत्सुकता है। अभिषेक गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को फिल्म रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि इसमें रामायण में राम की भूमिका निभा चुके अरुण गोविल और तारे जमीं पर फिल्म में मुख्य किरदार निभा चुके दर्शील सफारी हैं।
अभिषेक गर्ग ने बताया कि फिल्म में वह दर्शील सफारी के दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म कृष्णा, कश्मीर और क्रिकेट पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक विन्नी भारद्वाज और साउमित्रा सिंह है। अभिषेक हिमाचली कल्चर को भी प्रमोट करते रहे हैं। उन्होंने खुद एक हिमाचली गीत बनाया था, जोकि उनके देवता हरसंग पर आधारित था।
बता दें कि अभिषेक को कॉलेज के समय से ही एक्टिंग का शौक था। वह कॉलेज के समय यूथ फेस्टिवल व थियेटर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे। फिर मुंबई जाने का जुनून हावी हो गया।
मुंबई में दिन-रात मेहनत कर आज उनकी पहली फिल्म आ रही है। इस सफर में परिवार का साथ रहा, जिस कारण वह हर मुश्किल को पार करते हुए इस मुकाम तक पहुंचा हैं। हिमाचल के लोगों खासकर सोलन के लोग अभिषेक की फिल्म को लेकर उत्साहित हैं।