बिलासपुर 11 मार्च – हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक शिखा धीमान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा सी-डीएसी मोहाली के सौजन्य से प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सेंट्रल टूल रूम लुधियाना द्वारा पूंजीगत सामान एवं सेवाओं के क्षेत्र में, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया शिमला के द्वारा जीएसटी और प्रत्यक्ष कर विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित इन कार्यक्रमों में प्रशिक्षण के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन दे सकते है। चयनित उम्मीदवारों से किसी प्रकार का प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा सी-डीएसी मोहाली तथा सेंट्रल टूल रूम लुधियाना के प्रशिक्षण कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आवासीय होंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, शिमला के लिए 21 मार्च व सी-डीएसी मोहाली, सेंट्रल टूल रूम लुधियाना के लिए 22 मार्च तक आवेदन कर सकते है।