बिलासपुर 11 मार्च – उपमंडल अधिकारी (ना.) श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट राजकुमार ने बताया कि तहसील श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट के टोबा संगवान (कौला बाला टोबा) नव सृजित पटवार वृत्त के लिए अंशकालीन कार्यकर्ता के पद को भरा जाना है। उन्होंने बताया कि अंशकालीन कार्यकर्ता श्रेणी-4 के पद के लिए अभ्यर्थी संबंधित वृत्त के अधिन समस्त मुहाल, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी अंशकालीन कार्यकर्ता के पद को भरने के लिए आवेदन सादे कागज पर नाम, पत्ता, शैक्षणिक योग्यता आदि लिखकर 28 मार्च, 2022 तक उपमंडल अधिकारी (ना) श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट में जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस पद के लिए प्रार्थना पत्र व दस्तावेजों की जांच 29 मार्च, 2022 को उपमंडल अधिकारी (ना.) श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट के कार्यालय में की जाएगी। उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेजों व सत्यापन की प्रतियां सहित उपरोक्त कार्यालय में 29 मार्च को प्रातः 10 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार को 4100 रुपये प्रतिमाह या सरकार द्वारा संशोधित मानदेय दिया जाएगा।