सहायक अभिंयता विधुत उपमंडल न॰-2 बिलासपुर ई. विनोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 07 सितम्बर 2022 को पेडो की कांट छांट का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण बिलासपुर के ओयल, मेन मारकिट, कालेज, कोसरियां, मीट मारकिट, पोस्ट ऑफिस तथा उसके साथ लगते स्थानों पर 07 सितम्बर 2022 को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतया बंद रहेगी। उन्होने आमजन से सहयोग की अपील की है।
उन्होने कहा कि शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।