बिलासपुर में कांग्रेस की बैठक में हुआ जमकर हंगामा

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में गुरुवार को कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। बैठक संविधान बचाओ रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए रखी गई थी, लेकिन इसमें कार्यकर्ताओं ने सरकार में अनदेखी, संगठन में भितरघात आदि के मुद्दों को जोर-शोर से प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के सामने उठाया।

इस दाैरान पार्टी में गुटबाजी फिर उजागर हुई। कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। बैठक के बीच में गुटों के बीच तीखी बहस भी दिखी। नौबत नोकझोंक तक जा पहुंची। वरिष्ठ नेताओं की मध्यस्थता के बाद मामला शांत हुआ।