बिलासपुर : पशुशाला में लगी आग से पशुओं को बचा रही महिला झुलसी, मौत …

Spread the love

जिला में एक महिला की जिंदा जलने से मौत हो गई। यह महिला पशुशाला में लगी आग से पशुओं को बचाने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच वह बुरी तरह से झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 हादसा बिलासपुर की विजयपुर पंचायत में शुक्रवार रात को हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पशुशाला में आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है,जांच जारी है।