बिलासपुर: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर थोड़े समय के बाद ईट शहीद के नाम अभियान से जजीर्णोद्धार हुए शहीद स्मार्क को आम जनता को समर्पित करेंगे। इस अभियान में बिलासपुर सदर के विधायक सुभाध ठाकुर, बझंडूता के विधायक जे.आर. कटवाल डी.सी भी हैं। बिलासपुर में पंकज रॉय ने महामहिम राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को पुष्प भेंट में देकर स्वागत किया।