बर्फ की चादर में लिपटी हिमाचल की वादियां

Spread the love

हिमाचल प्रदेश की वादियों में एक बार फिर बर्फबारी ने अपना जादू दिखाया है और राज्य के ऊंचे इलाकों में सफेद चादर से ढके दृश्य देखने को मिल रहे हैं। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और शिमला के ऊंचे क्षेत्रों में बीती रात से बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मैदानी इलाकों की बात करें तो कहीं-कहीं बारिश और घना कोहरा छाया है। इस बर्फबारी और बारिश ने शीतलहर को भी एक नया मुकाम दे दिया है, जिससे आधा दर्जन शहरों का पारा माइनस में चला गया है। मौसम विभाग ने राज्य में आगामी दिनों में और बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार गोंदला में 6, कोठी, खदराला, केलंग और शिलारू में 5-5, जोत में 4 और कल्पा में एक सैंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है।

लाहौल-स्पीति का ताबो बना सबसे ठंडा स्थान
लाहौल-स्पीति का ताबो इस समय सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है जहां रविवार को न्यूनतम पारा -5.2 डिग्री तक गिर गया है। इसके अलावा अन्य पहाड़ी व जनजातीय क्षेत्रों में भी तापमान शून्य से नीचे है। शिमला जिला के नारकंडा व कुफरी में पारा -2.9 डिग्री व -1.2 डिग्री, कुकुमसेरी में -2.8 डिग्री, समधो में -2.7 डिग्री और कल्पा में -1 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। मनाली और शिमला में भी न्यूनतम तापमान क्रमश: 1.4 डिग्री और 2.2 डिग्री पर पहुंच गया है।

किन्नौर और चम्बा में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी
किन्नौर और चम्बा जिलों की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। किन्नौर के कल्पा में एक सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है, जबकि चम्बा जिले में हिमपात जारी है। इसके साथ ही शिमला जिले के नारकंडा, खड़ापत्थर और चौपाल में भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई है।

नैशनल हाईवे-05 यातायात के लिए बंद 
राजधानी शिमला में आज भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और बर्फबारी के लिए अनुकूल मौसम बना हुआ है। शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण नैशनल हाईवे-05 (ठियोग से नारकंडा) यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि ठियोग से हाटकोटी (नैशनल हाईवे-705) वाहनों के लिए खुला है। स्टेट हाईवे-8 (देहा-चौपाल) भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से रास्ते साफ करने के प्रयास जारी हैं।