जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार सोनी ने बताया कि बरसात के मौसम में ज्यादा बारिश होने की वजह से पानी गंदा हो जाता है इसके लिए जल शक्ति विभाग ने कर्मचारियों को फिल्टर इत्यादि को साफ करने के निर्देश दिए हैं ताकि साफ और स्वच्छ जल लोगों को प्राप्त हो सके इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएस नगर निगम को प्रति दिन 65 से 70 लाख लीटर पानी देता है जब की सोलन शहर के लोगों को 80 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है पर फिर भी जल शक्ति विभाग 65 से 70 लाख लीटर पानी शहर को दे रहा है जो की उनकी दैनिक दिनचर्या के लिए काफी है अब यह नगर निगम के ऊपर है कि वह किस तरह से पानी की सप्लाई करती है
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात मे पानी के गंदे होने की वजह से पानी में बीमारियां बढ़ने की खतरा भी बना रहता है इसके लिए डिसइन्फेक्शन सिस्टम का प्रयोग किया जाता है पानी को साफ और स्वच्छ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है पर पिछले वर्ष CM और सरकार ने ब्लीचिंग पाउडर को हटाने और इसके जगह दूसरे अच्छे क्वालिटी के केमिकल का इस्तेमाल करने को कहा है सोडियम हाइपोक्लोराइड का उपयोग किया जाएगा पर अभी के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल ही किया जा रहा है