औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ठाना में गौशाला के समीप स्थित स्क्रैप गोदाम में भीषण आ#ग लग गई। आ#ग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आ#ग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है यहां पर एक कम्पनी का स्क्रैप आता है, जिसे छांटने का काम किया जाता है। इसमें अचानक से आग लग गई। आग लगने के दौरान मौके पर काम कर रहे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर 4 फायर टैंडरों की मदद से आ#ग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।