बद्दी में दिन दिहाड़े राहुल रॉय नामक युवक की पीट-पीट कर हत्या का मामला पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार,2 नाबालिग तीन को नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन के लिए भेजा गया न्यायिक हिरासत छह आरोपियों को आज नालागढ़ कोर्ट में किया जाएगा पेश 25 अगस्त को राहुल रॉय एवं उसके तीन साथियों की डंडों व लात घुसों से की गई थी जमकर मारपीट मारपीट के बाद राहुल रॉय की हुई थी मौके पर मौत राहुल के तीन अन्य घायलों का पंचकूला और पीजीआई में चल रहा इलाज राहुल अपने तीन साथियों के साथ गांजे की तस्करी के लिए आया था बद्दी 40 रूपये के लेनदेन को लेकर हुआ था दोनों पक्षों में विवाद एसपी बद्दी इलमा अफरोज ने कहा पुलिस निष्पक्षता से कर रही है जांच।