मंडी जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित शहर के भ्योली में बंदरों के हमले से बचने के लिए एक 14 साल की लड़की ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। लड़की बंदरों से तो बच गई, लेकिन उसकी दोनों टांगों व बाजू में चोट जरूर आ गई है। बताया गया कि यह हादसा मंगलवार को उस वक्त हुआ जब लड़की छत पर सुखाने के लिए डाले गए कपड़ों को उतारने गई हुई थी। इस दौरान 7-8 बंदरों के एक झुंड ने लड़की पर अचानक से हमला बोल दिया।
ऐसे में लड़की ने जब अपने आपको बंदरों के बीच फंसा पाया तो उसे कुछ ना सूझी और उसने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। वहीं, नीचे गिरने के बाद जब लड़की ने शोर मचाया तो परिजन भागे भाग बाहर आए और लड़की को इलाज के लिए जोनल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर वो अभी उपचाराधीन है। वहीं, लड़की के परिजनों द्वारा वन विभाग और सरकार से बंदरों के आतंक से इलाके के लोगों को निजात दिलाने की मांग उठाई गई है।