जिला कांगड़ा में प्रेमी की बारात निकलते ही एक तलाकशुदा महिला ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2013 में पति से तलाक लेने के बाद कोतवाली बाजार धर्मशाला निवासी उक्त महिला कांगड़ा में ब्यूटी पार्लर का काम करने लगी और यहां उसने किराये कर कमरा लिया हुआ था।
बताया जा रहा है कि तलाक के बाद 35 वर्षीय उक्त महिला एक युवक से संपर्क में आई और दोनों ने जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। बताया जा रहा है कि महिला ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करवाया था और इन दिनों युवक जमानत पर रिहा है।
इसी बीच बीते रोज युवक की जैसे ही बारात निकली तो महिला यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने आत्महत्या कर ली। वही महिला के परिजनों ने युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।