प्रदेश सरकार द्वारा नशे के निराकरण के लिए त्रि-स्तरीय रणनीतिः डॉ. शांडिल

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट में आज़ाद पत्रकार मण्डल कण्डाघाट और साहित्य एवं कला परिषद चायल द्वारा गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती सप्ताह कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
डॉ. शांडिल ने कहा कि वर्तमान सरकार नशे की समस्या का निराकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है। नशे की समस्या से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ‘नशामुक्त हिमाचल अभियान आरम्भ करने जा रही है। इस अभियान के तहत नशे की रोकथाम, नशा करने वालों की शीघ्र पहचान और नशे की लत से पीड़ित लोगों को समाज में वापिस लाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए त्रि-स्तरीय रणनीति बनाई जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समाज की सबसे बड़ी समस्या नशे की है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नशा करता है उसका सामाजिक, धार्मिक तथा आर्थिक पतन होता है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले लोगों को समाज में सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है। उन्होंने कहा कि नशे का समूल नाश करने के लिए सामूहिक प्रयास की नितान्त आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। साहित्य के जरिए हम समाज की संरचना को समझ सकते हैं लेकिन इसे समझने के लिए हमें साहित्य से रू-ब-रू होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज का साहित्य जितना विकसित होगा वह समाज उतना ही उन्नत और जागृत होगा।

 

इस अवसर पर आज़ाद पत्रकार मण्डल कण्डाघाट और साहित्य एवं कला परिषद चायल के संयुक्त तत्वावधान में कवि गोष्ठी एवं युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए परिचर्चा भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर आजाद पत्रकार मंडल कंडाघाट और साहित्य एवं कला परिषद चायल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 नागरिकों को हिमाचल प्रेरणा सम्मान से सम्मानित भी किया गया।
उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से आज़ाद पत्रकार मण्डल कण्डाघाट और साहित्य एवं कला परिषद चायल को 50 हजार रुपये देेने की घोषणा की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव रमेश ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, उपाध्यक्ष नारायण सिंह ठाकुर, ज़िला परिषद सदस्य लीला ठाकुर, ग्राम पंचायत सैंज के प्रधान देवेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत सिरीनगर के उप-प्रधान प्रद्युम्न ठाकुर, आत्मा परियोजना के अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, खण्ड कांग्रेस सोलन के महासचिव राजेश ठाकुर, नगर परिषद सोलन के पूर्व अध्यक्ष कुल राकेश पंत, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, साहित्य एवं कला परिषद चायल के अध्यक्ष प्रेम कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द रघुवंशी, सचिव रमेश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।