जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) पंकज राय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदात दिवस-2022 के अवसर पर प्रत्येक वोट के महत्व को दोहराने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता My vote is my Future: Power to Vote’ शुभारम्भ किया है। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी से 15 मार्च तक चलने वाली प्रतियोगिता भारत के चुनाव उपयोग की SVEEP द्वारा आयोजित की गई है, जिसमें कई आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की पांच श्रेणियों है जिसमें प्रश्नोतरी, वीडियो निर्माण, गीत, स्लोगन तथा पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताएं शामिल है। उक्त प्रतियोगिता के लिए तीन प्रतियोगिता श्रेणियां है जिसमें संस्थागत, पेशेवर तथा शौकिया श्रेणी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता, श्रेणी और पुरस्कार के संबंध में पूर्ण विवरण https://ecisveep.nic.in/contest/ पर तथा voter-contest@eci.gov.in पर 15 मार्च तक प्रविष्टियां ई-मेल कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागी प्रतियोगिता की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते है।