सोलन पुलिस को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 24 नवम्बर को ज़िला सोलन में कार्यरत प्रणव चौहान (पुलिस उप-अधीक्षक परवाणु) व दिनेश कुमार (हवलदार SIU सोलन) को कर्तव्य-निष्ठता एवं कार्य-दक्षता का परिचय देने और पुलिस विभाग में बेहतरीन कार्यशैली के लिए पुलिस मुख्यालय हिमाचल प्रदेश में सम्मानित किया गया । इन्हें General Officer Commanding-in-Chief ARTRAC Shimla – लेफ़्टिनेंट जनरल श्री एस.एस महाल द्वारा, गत वर्ष भारी वर्षा के कारण हुई आपदा में उत्कृष्ट सेवा देने व नशा माफिया के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने के लिए सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं प्रशस्ति बैज दिया गया ।
सोलन पुलिस इन दोनों अधिकारियों और इनकी टीम को बधाई देती है।