हिमाचल से संबंध रखने वाले कारोबारी निशांत की शिकायत पर हिमाचल हाईकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेशदिए हैं। साथ ही अब तक शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी भी जताई। उच्च न्यायालय ने कारोबारी निशांत के परिवार को पुलिस प्रोटेक्शन देने के निर्देश भी दिए हैं। इस मामले में अगली की सुनवाई 22 नवंबर को होगी, जिसमें कोर्ट पुलिस ने अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई की है।
बता दें कि अप्रैल 2024 में रिटायरमेंट से पहले संजय कुंडू नए विवाद में घिर गए हैं। कोर्ट ने संजय कुंडू पर कांगड़ा में एफआईआर करने के आदेश दिए।