पुलिस को देख भागने लगे युवक, 1.210 किलोग्राम चरस के साथ दबोचे

Spread the love

रुड़की: पुलिस को देख भागने लगे युवक, पकड़ा तो निकला नशे का सामान, गिरफ्तार | Khabar Uttarakhand News

मंड़ी जिले के पुलिस ने चौहारघाटी के दो युवकों से 1.210 किलोग्राम चरस बरामद की। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम को पुलिस ने कमांद के समीप राक्ष नाला में नाका लगाया था। बजौरा की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवक अचानक पुलिस को देख भागने लगे। बाइक में पीछे बैठे युवक ने बैग को फेंकने की कोशिश की। बैग की तलाशी लेने पर 1.210 किलोग्राम चरस मिली। आरोपियों की पहचान राजेश कुमार और देवी सिंह निवासी बल्हधार, कटौला के रूप में हुई है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने कहा कि युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।