मंड़ी जिले के पुलिस ने चौहारघाटी के दो युवकों से 1.210 किलोग्राम चरस बरामद की। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम को पुलिस ने कमांद के समीप राक्ष नाला में नाका लगाया था। बजौरा की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवक अचानक पुलिस को देख भागने लगे। बाइक में पीछे बैठे युवक ने बैग को फेंकने की कोशिश की। बैग की तलाशी लेने पर 1.210 किलोग्राम चरस मिली। आरोपियों की पहचान राजेश कुमार और देवी सिंह निवासी बल्हधार, कटौला के रूप में हुई है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने कहा कि युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।